logo

गढ़ोली में जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्वेटर, सर्व समाज जनसेवा टीम की पहल सराहनीय

बाँसखो (बस्सी), 02 दिसंबर।कड़ाके की ठंड से स्कूली बच्चों को बचाने के लिए सर्व समाज जनसेवा टीम ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की। संगठन द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय गढ़ोली में अध्ययनरत बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भामाशाह बाबू लाल मीणा (कालीखाड, गढ़ोली) ने बच्चों के सिर पर अपने हाथ फेरते हुए स्वेटर प्रदान किए। इस मौके पर अशोक हंसमहल, रामावतार डीलर हंसमहल, विद्यालय की संस्था प्रधान वीणा मीणा, शिक्षक पवन शर्मा तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

बच्चों के चेहरों पर आई खुशी और ठंड से राहत देखकर सभी अतिथियों ने सर्व समाज जनसेवा टीम की इस नेक पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। संस्था प्रधान वीणा मीणा ने संगठन एवं दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहे हैं।

सर्व समाज जनसेवा टीम के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में भी क्षेत्र के अन्य स्कूलों में इसी तरह जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर, कंबल एवं अन्य गर्म कपड़े वितरित किए जाएंगे।

9
498 views