शामली से बड़ी चटपटी EXCLUSIVE रिपोर्ट 🚨 बार–बार खबरें चलने के बाद भी नहीं जाग रहे हैं RTO रोहित राजपूत! क्या है वो मजबूरी…? कौन दे रहा है दबाव…? या
रिपोर्ट सुमित कुमार उपाध्याय शामली से बड़ी चटपटी EXCLUSIVE रिपोर्ट 🚨बार–बार खबरें चलने के बाद भी नहीं जाग रहे हैं RTO रोहित राजपूत!क्या है वो मजबूरी…? कौन दे रहा है दबाव…? या फिर कुछ और ही खेल चल रहा है?शामली।जनपद शामली में ओवरलोडिंग का खेल लगातार बेखौफ़ जारी है। खबरें चल रही हैं, वीडियो वायरल हो रहे हैं, शिकायतें हो रही हैं, लेकिन RTO रोहित राजपूत के यहां कार्रवाई का मीटर अभी भी शून्य पर अटका हुआ है।लोगों के मन में अब बड़ा सवाल उठ रहा है—आख़िर ऐसी क्या मजबूरी है कि RTO रोहित राजपूत ओवरलोडिंग माफियाओं पर लगाम नहीं लगा पा रहे?क्या किसी राजनीतिक दबाव में विभाग चुप है?या फिर वह चर्चाएं सच हो रही हैं कि मिठाइयों के डिब्बे ऑफिस तक पहुंचते ही फाइलें ठंडी पड़ जाती हैं?शामली के कई प्रमुख मार्गों पर ओवरलोडिंग वाहन खुलेआम दौड़ रहे हैं, लेकिन कार्रवाई का कोई असर ज़मीन पर दिखाई नहीं देता। जनता का यही कहना है कि—“जब मीडिया सवाल उठा रही है, तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?”लोगों का आरोप है कि👉 ओवरलोडिंग वाहनों को खुली छूट मिली हुई है।👉 ड्यूटी प्वाइंट पर निगरानी ना के बराबर है।👉 बार–बार आने वाली मीडिया रिपोर्टों को भी नजरअंदाज किया जा रहा है।अब सवाल ये है—क्या RTO रोहित राजपूत कभी इस खेल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेंगे,या फिर ओवरलोडिंग का ये धंधा यूं ही चलता रहेगा?