logo
aima profilepic
SUMIT KUMAR
All India Media Association
लोकेशन शामली रिपोर्टर सुमित कुमार उपाध्याय शामली शामली में गैस पाइपलाइन में दौड़े करंट की चपेट में आई मासूम बच्ची, मामा ने दिखाई बहादुरी, वीडियो वायरल शामली। जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे इस सीसीटीवी फुटेज में एक मासूम बच्ची को गैस पाइपलाइन में दौड़े करंट की चपेट में आते देखा जा सकता है। घटना में बच्ची को करंट से बचाने के लिए उसका मामा फरिश्ता बनकर सामने आया और जान की परवाह किए बिना बच्ची को बचा लिया। घटना में देखा गया कि बच्ची जैसे ही दीवार के पास पहुंची, उसे अचानक करंट लगा और वह दीवार से चिपक गई। पास में खड़ी माँ ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन खुद भी करंट की चपेट में आ गई। माँ की चीख सुनकर तुरंत मौके पर बच्ची का मामा सुमित कुमार उपाध्याय आया। पहले उसने बच्ची को उसके कपड़ों से पकड़कर छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन कपड़ा फट गया। इसके बाद उसने हिम्मत दिखाते हुए बच्ची को पकड़कर खींचा और करंट से अलग कर दिया। गनीमत रही कि समय रहते बच्ची को बचा लिया गया और अब वह खतरे से बाहर है। यह हादसा इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की गैस पाइपलाइन से हुआ बताया जा रहा है, जो घरों में गैस सप्लाई के लिए लगाई गई थी। “अगर कुछ सेकंड भी और लग जाते तो बच्ची को बचा पाना मुश्किल हो जाता। मैंने बिना कुछ सोचे उसे खींचकर अपनी गोद में ले लिया।” इस मामले में जब IGL कंपनी के मैनेजर विशाल गर्ग से बात की गई, तो उन्होंने कहा,”IGL की पाइपलाइन में किसी प्रकार का करंट नहीं है। हमारी जांच में सामने आया कि जिस घर में गैस कनेक्शन दिया गया है, वहीं की घरेलू वायरिंग में खराबी थी, जिससे करंट पाइपलाइन में दौड़ा। फिलहाल, हमने पाइपलाइन को अस्थायी रूप से डिस्कनेक्ट कर दिया है।”.... read more

82

578