
एम्स भोपाल में 'आरोग्य मंथन-2': राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगोष्ठी में एकीकृत स्वास्थ्य प्रणाली पर चर्चा
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
एम्स भोपाल ने आरोग्य भारती के सहयोग से “आरोग्य मंथन-2” का आयोजन किया, जिसका मुख्य विषय था एक राष्ट्र,एक स्वास्थ्य प्रणाली – वर्तमान समय की आवश्यकता। संगोष्ठी में निवारक स्वास्थ्य, एकीकृत चिकित्सा और आधुनिक तथा पारंपरिक उपचारों के समन्वय से प्रभावी समाधान के महत्व पर चर्चा की गई।एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक, प्रो. डॉ. माधवानंद कर ने सभी को अपने शरीर का अच्छे से ध्यान रखने, नियमित उपवास जैसी अनुशासित आदतें अपनाने और आधुनिक एवं पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों की अनावश्यक तुलना से बचने की सलाह दी। मुख्य वक्ता डॉ. सुरेश पाटणकर प्रसिद्ध यूरो सर्जन, पुणे ने रोबोटिक सर्जरी में प्रगति और भारत में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों में वृद्धि पर विचार साझा किए। डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय राष्ट्रीय संगठन सचिव, आरोग्य भारती ने व्यक्तिगत स्वास्थ्य देखभाल और निवारक उपायों के महत्व को रेखांकित किया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जागरूकता और शिक्षा संबंधी पहलों के महत्व को बताया।