logo

जितेन्द्र जायसवाल नागदा जिला उज्जैन विधायक की अभद्र टिप्पणी पर पत्रकारों में रोष

विधायक की अभद्र टिप्पणी पर पत्रकारों में रोष

जन जन की आवाज समाचार नागदा जं.

गत दिनों नगर पालिका के भूमिपूजन समारोह में विधायक डॉ तेजबहादुरसिंह चौहान ने प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ मिडिया पर की गई टिप्पणी के विरोध में नागदा प्रेस क्लब विरोध जताया है। गौरतलब हैं कि पाल्या क्षेत्र में हुए भूमिपूजन समारोह में बतौर अतिथि के तौर पर विधायक द्वारा स्थानीय पत्रकारों के

प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने, समाचार पत्रों की होली जलाने की बात कहने तथा पत्रकारों के चरित्र पर अनुचित टिप्पणी करते हुए सार्वजनिक मंच से अपमानित करने के प्रकरण ने मीडिया जगत में गहरा रोष उत्पन्न कर दिया है।

इस गंभीर मामले को लेकर प्रेस क्लब नागदा द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह के

अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विधायक द्वारा प्रयुक्त भाषा निंदनीय, अनुचित एवं लोकतांत्रिक गरिमा के विरुद्ध है। बैठक में पत्रकारों ने कहा कि विधायक ने यह आरोप लगाया था कि पत्रकार उनके संबंध में समाचार प्रकाशित करते हैं और सोशल मीडिया पर डालते हैं, जबकि समाचार छपने से कुछ नहीं

होता।

स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि नगर में घटित होने वाली घटनाओं, विकास से जुड़े मुद्दों एवं आमजन से सरोकार रखने वाले विषयों को वे पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और बिना किसी भेदभाव के प्रकाशित करते हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधि द्वारा इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी न केवल पत्रकारिता

की गरिमा को ठेस पहुँचाती है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों का भी अवमान करती है। बैठक में सभी पत्रकारों ने एक मत से निर्णय लिया कि उक्त प्रकरण को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, संगठन के शीर्ष नेतृत्व, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री तथा वरिष्ठ श्रमिक संगठनों को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा और आवश्यक कार्यवाही की मांग

की जाएगी। निर्णय के अनुरूप प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान द्वारा संबंधित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को बाय पोस्ट पत्र प्रेषित किए गए। प्रेस क्लब ने चेतावनी दी है कि यदि इस प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया गया और समयबद्ध कार्यवाही नहीं हुई, तो पत्रकार समुदाय आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होगा।

4
113 views