
रंगों में निखरी प्रतिभा - पी.पी. किड्स फेलिसिटेशन सेरेमनी
खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002
गुरुवार को खरखौदा के गाँव थाना खुर्द के द स्टैनफोर्ड स्कूल, थाना पी.पी. किड्स के लिए आयोजित फेलिसिटेशन सेरेमनी में रंग–भराई प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नन्हे बच्चों तथा अक्टूबर माह के स्टार ऑफ द मंथ चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता, रंगों की समझ और कला कौशल का सुंदर प्रदर्शन किया, जिसे सभी ने सराहा और प्रशंसा की।
विद्यालय अध्यक्ष उत्सव दहिया ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा अनोखी क्षमता लेकर आता है और ऐसे अवसर उन्हें आत्मविश्वास प्रदान करते हैं। विद्यालय निदेशक श्रीमती पूजा उत्सव दहिया ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को ऐसा वातावरण उपलब्ध कराना है जहाँ वे स्वतंत्र रूप से सीखें, कल्पना करें और अपनी क्षमताओं को निखारें।
प्रधानाचार्य संजीत नैन ने अपने अभिभाषण में कहा कि पी.पी. विंग के बच्चों ने जिस उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया, वह अत्यंत प्रशंसनीय है और विद्यालय सदैव बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
कार्यक्रम की सफलता में शिक्षिकाएँ नीलम, रितु और अंजलि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समारोह का समापन बच्चों के उत्साहवर्धन और शुभकामनाओं के साथ किया गया।