
*ब्रेकिंग शामली*
जिम्मेदारों की अनदेखी से लकड़ी माफिया काट रहा आम के हरे भरे फलदार पेड़
*ब्रेकिंग शामली*
जिम्मेदारों की अनदेखी से लकड़ी माफिया काट रहा आम के हरे भरे फलदार पेड़
⛺⛺⛺ वन विभाग की अनदेखी व लापरवाही से लकड़ी माफिया द्वारा खुलेआम पेड़ों की कटाई की जा रही है।....
*माफिया द्वारा आम के फलदार सहित छायादार पेड़ों को मशीनों से कटाकर ठिकाने लगाया जा रहा है।....*
क्षेत्र वासियों का कहना है कि रासूखदार लोग लकड़ी के अवैध धंधे को विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर दमदारी से चला रहे...
🏡🏚️🏘️ *क्षेत्रवासी भी इसका विरोध करने से डरते है। यहीं कारण है कि लकड़ी माफिया खुलेेआम लकड़ी के अवैध काराबोर में लगे है....*
शामली के झिंझाना रोड नहर पटरी स्थित क्षेत्र में कई आम के पेड़ काट दिए गए हैं। जो गर्मी के दिनों में फल 🥭🥭🥭देने वाले थे।.....
*वन विभाग की अनदेखी व लापरवाही से लकड़ी माफिया द्वारा खुलेआम पेड़ों 🌳🌳🌳की कटाई की जा रही है।.....*
🖋️🖋️🖋️ लगभग 4 दर्जन से अधिक आम के पेड़ काटे जा चुके हैं। जिसमें इस आम के बाग़ में करीब ढाई सौ आम के हरे भरे फलदार पेड़ की संख्या बताई जा रही है ....
*ब्यूरो रिपोर्ट
सुमित कुमार उपाध्याय
रिपोर्टर