logo

संविधान दिवस पर गूँजा ‘हमारा संविधान-हमारी पहचान।

संविधान दिवस पर गूँजा ‘हमारा संविधान-हमारी पहचान।

खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

द स्टैनफोर्ड स्कूल, थाना खुर्द में बुधवार को विद्यालय प्रांगण में संविधान दिवस बड़े उत्साह और गरिमामयी वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से ‘संविधान की प्रस्तावना’ पढ़कर की गई, जिसमें सभी ने एकता, समानता और न्याय के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष उत्सव दहिया ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत के नागरिकों का मार्गदर्शक प्रकाश है। हमें इसके सिद्धांतों को जीवन में अपनाना चाहिए।”

विद्यालय की निदेशक पूजा उत्सव दहिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “संविधान हमें अधिकारों के साथ कर्तव्यों की भी सीख देता है। बच्चों में इन मूल्यों का विकास राष्ट्र निर्माण का आधार है।”

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीत कुमार नैन ने भी संविधान दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ देना ही हमारा उद्देश्य है, जिससे वे जिम्मेदार नागरिक बन सकें।”

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोकतांत्रिक मूल्यों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

164
3789 views