logo

वाराणसी में आज बंद रहेंगी सभी मीट-मुर्गा की दुकानें, नगर निगम का आदेश

वाराणसी। साधु टीएल वासवानी की जयंती पर मंगलवार को नगर निगम वाराणसी ने शहर में सभी मीट, मुर्गा और मछली की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। 25 नवंबर को साधु वासवानी जी का जन्मदिवस अभय दिवस अथवा अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर पशुबध और मांस बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

नगर निगम प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शासनादेश दिनांक 22 नवंबर 2025 के अनुरूप प्रदेश में विभिन्न पर्व-त्योहारों पर आमजन की भावनाओं का सम्मान करते हुए शराब व मीट के प्रतिष्ठानों को बंद रखने की परंपरा रही है। इसी क्रम में इस वर्ष भी साधु टीएल वासवानी जी की जयंती पर पशुबध पर पूर्ण रोक लगाई गई है।पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल ने बताया कि नगर क्षेत्र में स्थित सभी मीट, मुर्गा और मछली की दुकाने मंगलवार को बंद रहेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमों के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभय दिवस/अहिंसा दिवस के रूप में मनाए जाने वाले इस दिन पर पशु संरक्षण के संदेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मीट की बिक्री रोकने का निर्णय लिया गया है। नगर निगम टीम पूरे दिन शहर में निगरानी रखेगी ताकि किसी भी दुकान के खुलने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

4
168 views