
शक्तिनगर की साइबर टीम द्वारा आवदेक की किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते मे ट्रांसफर हुई धनराशि कराया गया वापस
सोनभद्र,शक्तिनगर थाना अंतर्गत आवेदक सन्तोष कुमार पुत्र हरेन्द्र प्रसाद निवासी शक्तिनगर बाजार, थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र के खाते से दिनांक 04 अगस्त 2025 को 37,250/-रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते मे ट्रांसफर हो गया था जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा साइबर हेल्पलाइन नंम्बर 1930 व साइबर क्राईम पोर्टल (cybercrime.gov.in) के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी थी । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा साइबर अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष शक्तिनगर रामदरश राम के कुशल नेतृत्व मे थाना शक्तिनगर की साइबर टीम द्वारा NCRP पोर्टल का अवलोकन करके आवेदक की किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते मे ट्रांसफर हुई कुल धनराशि 37,250/- रुपये को सम्बन्धित खाते मे होल्ड कराया गया तथा NCRP पोर्टल से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करके संबन्धित बैंक शाखा को जरिये ईमेल पत्राचार करके आवेदक की किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते मे ट्रांसफर हुई धनराशि कुल 37,250/- रुपये उसके मूल बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस कराया गया । आवेदक द्वारा थाना शक्तिनगर की साइबर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।धनराशि वापस कराने वाली टीम-थानाध्यक्ष रामदरश राम,उप निरीक्षक रंजीत कुमार, कांस्टेबल आदित्य यादव,.कांस्टेबल सुनील रावत, साइबर सेल शक्तिनगर सोनभद्र ।