
विंटर कप 2025 : रिवर रैट्स ने 10 विकेट से दर्ज की ऐतिहासिक जीत, पूरे मैदान में गूंजा विजेताओं का उत्साह*
अलीगढ (उप्र )
*विंटर कप 2025 : रिवर रैट्स ने 10 विकेट से दर्ज की ऐतिहासिक जीत, पूरे मैदान में गूंजा विजेताओं का उत्साह*
आज श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के खेल मैदान में *विंटर कप टूर्नामेंट 2025* का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला बड़े ही उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुआ। मैच से पहले स्कूल की खेल विभागाध्यक्ष *शैफाली कपूर* ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस संपन्न कराया। फाइनल मुकाबला *रिवर रैट्स* और *टर्फ किंग्स* के बीच खेला गया, जिसमें रिवर रैट्स ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर शानदार जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर रिवर रैट्स ने गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और अपने फैसले को पूरी तरह सही साबित किया। टर्फ किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल *60 रन* ही बना सकी। टीम के महत्वपूर्ण योगदान में *उजस 10 रन*, *देवव्रत 10 रन* और *शुभ गुप्ता 08 रन* शामिल रहे। गेंदबाज़ी में रिवर रैट्स के *सुमित कुमार* ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से *4 विकेट* झटके, जबकि *शिवम् राजपूत* ने *2 विकेट* लेकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर कर दिया।
टारगेट का पीछा करते हुए रिवर रैट्स की टीम ने शानदार शुरुआत की और आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र *6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 63 रन* बनाकर मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। बल्लेबाज़ी में *शिवम् राजपूत 27 नाबाद* और **यूवी लोधी 22 रन* ने विजयी पारी खेलकर दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरीं।
इसके बाद शानदार वातावरण में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि *डॉ. कामरान अली* तथा *लाइटअप स्टूडियो* के निदेशक एवं मुख्य प्रायोजक *चित्रांश वार्ष्णेय* ने विजेता और उप-विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल, प्रमाणपत्र और विशेष पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि *डॉ. कामरान अली* ने कहा—
*“खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करते हैं। ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”*
वहीं मुख्य प्रायोजक *चित्रांश वार्ष्णेय* ने अपने संबोधन में कहा—
*“नवीन खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना हमारे लिए सम्मान की बात है। हमें प्रसन्नता है कि विंटर कप जैसे आयोजन युवाओं को खेल के क्षेत्र में नई दिशा दे रहे हैं।”*
टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष सम्मान प्रदान किए गए—
* *बेस्ट बैट्समैन : यथार्थ (बैट)*
* *बेस्ट बॉलर : सुमित कुमार (शूज़)*
* *बेस्ट फील्डर : सुमित कुमार (किट बैग)*
* *मैन ऑफ द सीरीज़ : शिवम् राजपूत (पैड)*
स्कूल के हेड कोच एवं ऑर्गनाइज़र *रिंकू दीक्षित* ने सभी अतिथियों का बुके, पटका और सम्मान-पत्र देकर स्वागत किया और कहा—
*“विंटर कप 2025 का उद्देश्य छात्रों को खेल की ओर प्रेरित करना और उन्हें एक सशक्त मंच प्रदान करना है। हम भविष्य में भी बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने वाले ऐसे आयोजनों को और व्यापक स्तर पर जारी रखेंगे।”*
प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मुख्य प्रायोजक *द लाइट अप स्टूडियो* के निदेशक **चित्रांश वार्ष्णेय* का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन *मेघराज सिंह* ने उत्कृष्ट ढंग से किया।
इस अवसर पर *रिंकू दीक्षित, सुमित सैनी, रवि कुमार, तरुण उपाध्याय, जीतेन्द्र तोमर, आयुष विक्रम, यश वर्मा, शिवा सैनी* सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित रही।
*रिंकू दीक्षित*
8791438606