
कुमावत समाज तेलंगाना की सभा सम्पन्न
कुमावत समाज तेलंगाना की सभा सम्पन्न
कुमावत समाज तेलंगाना की आम सभा आज रविवार को ज्ञानबाग कालोनी स्थित कुमावत समाज के भवन में सम्पन हुई जिसकी अध्यक्षता सोनाराम तिलायचा के सानिध्य में हुई।
प्रेस जारी विज्ञप्ति में धर्मीचन्द कुमावत द्वारा बताया गया की कुमावत समाज की तेलंगान सभी शाखाओं के अध्यक्षों से अपील की गई है कि अपनी अपनी शाखाओं के लैटर पेड की एक -एक काफी कुमावत समाज तेलेंगाना प्रदेश कमेटी को देवे। तांकि ओबीसी की प्रक्रिया चल रही है। वो कार्य करने के लिए आसानी रहेंगी, एक एक काफी तेलंगाना के अध्यक्ष सोनाराम तिलायचा के पास जमा करावे। धर्माराम डैय्या के ने बताया की आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही सहारणीय कार्य है एवम् बाबूलाल खरनालिया ने सभी स्वजातियों बन्धुओं से अपील की है कि अपने अपने शाखाओं के अध्यक्षों से जल्दी से जल्दी अपने लेटर पेड कुमावत समाज तेलगांना के अध्यक्ष के पास जमा करावे। रुपाराम भोपा ने बताया कि समाज की एकता के लिए, कुछ अच्छे नियम बनाने की आवश्यता है।
भीयाराम मंगलोड़ा ने बताया की कुमावत समाज तेलगांना की ओर से यह दो साल के कार्यकाल का कार्य हुआ है बहुत ही सहारनिया कार्य है। जिस तरह से तेलगांना समाज कार्य कर रही है इनसे सीखकर दुसरी भी कुमावत समाज शाखा को कार्य करना चाहिये। कोषाध्यक्ष पवनकुमार सांगर ने समाज का दो साल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। सभी ने सर्वसहमति से पास किया गया। मंत्री ओमप्रकाश सांगर द्वारा सभी का स्वागत एवम् कुमावत समाज के पधारे हुए सभी सदस्यों को धन्यावाद देकर आभार प्रकट किया। अवसर पर सभा में उपस्थित सदस्यगण सोनाराम तिलायचा, धर्मीचन्द कुमावत, रुपाराम भोपा, राजूराम बाकरेचा, मोहनलाल मावर, धर्माराम डैय्या, बाबुलाल मालीवाल, ओमप्रकाश भोपा, लुम्बाराम जालोरा, बाबुलाल खरनालिया, भीयाराम मंगलोड़ा पूनमचन्द डैय्या, गोविन्द्रराम बाकरेचा, नारायणलाल घोड़ावड, थानाराम चांदोरा, सोहनलालमाननिया, सुनिल मोरवाड़िया, आसुराम रेणवाल, जयप्रकाश चांदोरा, महेन्द्र दुबलदिया, माणीकचन्द मेड़तिया, रमेश बाकरेचा, नोरतमल ऐकलिया, शिम्भुराम मोटावत, नेमीचन्द मावर, रमेश अडाणिया, रामेश्वर बाकरेचा, मांगीलाल दुबलदिया कालुराम चांदोरा, दिनेश दुबलदिया, जगदीश मालीवाड़, कानाराम सांगर, पप्पुराम सांगर, बंशीलाल चांदोरा सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित रहे।