logo
aima profilepic
Jagdish Sirvi
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ( आरपीएफ ) के स्थापना दिवस के उपलक्ष में रेल निलायम सिकंदराबाद डिवीजन में रक्तदान शिविर एवं मरणोपरांत नेत्रदान जागरूकता


  रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ( आरपीएफ ) के स्थापना दिवस के उपलक्ष में रेल निलायम सिकंदराबाद डिवीजन में रक्तदान शिविर एवं मरणोपरांत नेत्रदान जागरूकता के लिए तेरापंथ युवक परिषद हैदराबाद ने शिविर आयोजित किया ! 
इस विशाल कार्यक्रम का उद्घाटन में मुख्य अतिथि IG -  PCSC / RPF / साउथ सेंट्रल रेलवे  अरोमा सिंह ठाकुर एवं विशेष अतिथि CSC/RPF/ साउथ सेंट्रल रेलवे के मोहम्मद सदन जेब खान , वरिष्ठ अधिकारी  उत्तम कुमार बंद्योपाध्याय  ,  सतीश प्रभु  , श्री डी श्रीनिवास,  अरोमा सिंह ने रिबन कट करके आज के इस कार्यक्रम का शुभांरभ किया !
 तेरापंथ युवक परिषद हैदराबाद के अध्यक्ष अभिनंदन जी नाहटा ने सभी का स्वागत करते हुए रक्तदान शिविर और नेत्रदान जागरूकता शिविर के बारे में जानकारी दी ।  तेलंगाना नेत्रदान प्रभारी प्रवीण  श्यामसुखा ने नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा के बारे में बताते हुए नेत्रदान संकल्प फॉर्म भरने का सभी से आह्वान किया । तेयुप उपाध्यक्ष मनीष जैन ने रक्तदानीयों का सर्टिफिकेट से सम्मानित किया । मंत्री अनिल दुगड़, कार्यकर्तागण प्रकाश  दुगड़, प्रेमप्रकाश पुगलिया, रोबिन बैद ने गलपट्टा पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया !
 
स्थापना दिवस के उपलक्ष में आर पी एफ के 60 जवानों ने अपना रक्तदान किया और 70 जवानों ने अपने नेत्र की जांच करवाई ! आज के इस कार्यक्रम में पधारे सभी रक्तवीरो को RPF की ओर से श्री सत्यनारायण ने धन्यवाद ज्ञापित किया ! कार्यकर्ता सुदीप नौलखा, प्रतीक बम्बोली और मनोज हिरावत ने सभी रक्तविरो को तेरापंथ युवक परिषद की और से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया !

इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस ब्लड बैंक एवं वासन आई बैंक का सहयोग रहा !

तेयुप एमबीडीडी प्रभारी रक्तबीर मनोज जैन ने आर पी एफ, इंडियन रेड क्रॉस ब्लड बैंक और वासन आई केयर के साथ मिलकर पूरे कार्यक्रम का नियोजन करते हुए संयोजक का दायित्व निभाया ।

तेरापंथ युवक परिषद हैदराबाद की ओर से मंत्री अनिल दुगड़ ने आभार ज्ञापन किया ।

12270

4225

4400

1808