logo

इंदौर जितेन्द्र जायसवाल अब बड़े दिल वालों के भरोसे परिवार दो साल की मासूम को लगना है ₹9 करोड़ को इंजेक्शन


खुलासा

पक्का इंदौरी अखबार

इंदौर
अब बड़े दिल वालों के भरोसे परिवार

दो साल की मासूम को लगना है ₹9 करोड़ को इंजेक्शन

केंद्र-राज्य सरकार व अन्य से मिली सवा करोड़ की मदद
खुलासा फर्स्ट... इंदौर
******************
2 साल 9 महीने की मासूम अनिका शर्मा गंभीर बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी लेवल-1 से पीड़ित है जिसमें उम्र के साथ मांसपेशियां कमजोर हो रही है। 2 साल या साढ़े 13 किलो वजन से पहले उसे एक इंजेक्शन दे दिया जाता है तो जीवन बच सकता है, लेकिन यह इंजेक्शन एक दो या 10 लाख का नहीं बल्कि १ करोड रुपए का है। अपनी बच्ची के उपचार के लिए माता-पिता दोनों क्राउड फंडिंग में जुटे है।

द्वारकापुरी क्षेत्र की सरिता शर्मा बेटी का जीवन बचाने के लिए इंदौर, मध्य प्रदेश और देश के लोगों से मदद की गुहार लगा रही हैं। अब तक एक करोड़ रुपए से कुछ अधिक ही जुटाए जा सके हैं। अनिका ने जब एक वर्ष से अधिक उम्र के बाद चलना प्रारंभ नहीं किया तो माता-पिता को चिंता हुई, वे अनिका को चलाने या खड़े करने का प्रयास करते लेकिन वह कुछ समय बाद गिर जाती।

डॉक्टर को दिखाया तो कुछ डॉक्टर ने कहा कुछ बच्चे चलने में समय लेते है, 2 वर्ष की होने के बाद यह चलना प्रारंभ कर देगी। लेकिन 2 वर्ष बाद भी अनिका ने चलना प्रारंभ नहीं किया और उसकी मांसपेशियां कमजोर होने लगी तो उसका जेनेटिक टेस्ट कराया गया है, जिसमें स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी की पुष्टि हुई।

सवा करोड़ रुपए हो गए एकत्रित... केंद्र सरकार इस गंभीर बीमारी के उपचार के लिए

75 लाख रुपए मंजूर कर चुकी है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा 5 लाख रुपए मंजूर किए गए है। इंदौर कलेक्टर ने रेड क्रॉस के माध्यम से 5 लाख रुपए मंजूर किए हैं। एम्स द्वारा जारी किए गए क्यूआर कोड पर करीब 15 लाख रुपए आ चुके हैं। लगभग 3 लाख रुपए नकद मिले हैं। सभी विधायक अपनी ओर से 20 20 हजार रुपए की सहायता करने की बात कह चुके हैं।

एम्स दिल्ली द्वारा जो क्यूआर कोड जनरेट किया गया है, उसकी राशि सीधे एम्स द्वारा तैयार किए गए 2 प्लेटफॉर्म केटो वेंचर और इंपैक्ट गुरु के बैंक अकाउंट में जमा होगी। इस राशि का एक भी रुपया परिवार के अकाउंट में जमा नहीं होगा। जरूरी रकम पूरी होने के बाद अपने आप

डीएक्टिवेट हो जाएगा।

पुलिस ने की बड़ी मदद... मासूम अनिका

शर्मा की मदद के लिए इंदौर पुलिस भी आगे आई है। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने आरआई दीपक पाटिल को मदद के निर्देश दिए। पाटिल ने अनिका के परिवार को पलासिया मुख्यालय बुलाकर उनकी सहायता की है।

शुक्रवार को क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने भी अनिका से मुलाकात कर उसकी आर्थिक मदद की है। दंडोतिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी मदद की अपील की है। पुलिस ने यह कदम पूरी जांच करने के बाद उठाया है। अब आपका नंबर है, जितनी हो सके
अनिका की मदद करें।
**************************************
खुलासा फर्स्ट ने उठाया बीड़ा
****************************************
खुलासा फर्स्ट ने मानवता के पुनीत कार्य को हाथ में लेते हुए बच्ची की मदद करने के लिए माता-पिता की आवाज जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। अनिका की मां सरिता शर्मा के अनुसार यह इंजेक्शन ही अब अनिका के जीवन की आखिरी उम्मीद है। यदि देश के नागरिक 100 रुपये की भी मदद अनिका के उपचार के लिए करते हैं तो यह राशि एकत्रित हो सकती है। सरिता ने शहर के दानदाता व्यापारी और उद्योगपतियों से भी करुण गुहार लगाई है। यदि आप भी इस मासूम बच्ची की मदद करना चाहते हैं तो इस परिवार से मोबाइल नंबर 98935-23017 पर संपर्क कर सकते हैं

मदद के लिए माता-पिता लगा रहे हैं गुहार... बीमारी की पुष्टि होने के बाद पहले अनिका को भोपाल एम्स ले जाया गया, जहां से दिल्ली एम्स भेज दिया गया। दिल्ली एम्स में ज़ोलगेस्मा इंजेक्शन लगाने की सलाह दी गई। यह इंजेक्शन इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को 2 वर्ष या साढ़े 13 किलो वजन के दौरान ही लगाया जा सकता है। अमेरिका में बनने वाले इस इंजेक्शन की कीमत 1.5 मिलियन डॉलर है, जिसकी रुपयों में कीमत 13 करोड़ 32 लाख 15 हजार रुपए है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा दी गई सब्सिडी के बाद यह इंजेक्शन 9 करोड़ रुपए का आएगा। गरीब परिवार इतनी राशि नहीं जुटा सकता। एम्स दिल्ली ने क्राउड फंडिंग के लिए क्यूआर कोड जनरेट किया है जो सरकार से मान्यता प्राप्त है। क्यूआर कोड पर मदद के लिए माता-पिता हर स्थान पर गुहार लगा रहे है।

1
0 views