logo

जितेन्द्र जायसवाल नागदा थाना जिला उज्जैन पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई लव जिहाद के मामले में एक मुस्लिम युवक को गिरफ्तार

थाना नागदा अप क्रमांक 528/25 में अपडेट थाना नागदा पुलिस  द्वारा उक्त आरोपी मोहमद सुलेमान पिता अजमद अली उम्र 19 साल निवासी बलिया उत्तर प्रदेश की विधिवत गिरफ्तारी की जाकर मेडिकल परीक्षण करवाया गया एवं पीड़िता का भी मेडिकल परीक्षण करवाया गया है तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, कल दिनांक 23.11.2025 को आरोपी को माननीय न्यायालय ज्यूडिशियल रिमांड हेतु पेश किया जाएगा।

11
985 views