logo

संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती में शोभायात्रा में जुटेगा समाज

राजनांदगांव/ जिला सतनामी सेवा समिति पं. क्र. 5041 राजनांदगांव में समाज के समस्त संगठनों, विभिन्न समितियों एवं महिला मंडल में संत शिरोमणि गुरु घासीदास की जयंती को लेकर उत्साह है। जयंती को लेकर एक संयुक्त बैठक दिनांक 16/11/2025 दिन रविवार को वॉट्सएप संदेश के माध्यम से भुलाया गया था, जो सतनाम भवन स्थित गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन में आयोजित की गई थी। बैठक में कार्यक्रम को भव्य रूप में मनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। जिला के अध्यक्ष युवराज ढिरहेर , उपाध्याय कमलेश्वर सान्डे , प्रतिमा बंजारे, महामंत्री कमल लहरें, कोषाध्यक्ष संजीव बंजारे,सचिव ऋषि खरे, ने बताया कि इस बैठक में सतनामी समाज के विभिन्न संगठनों के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, महिला मंडल के सदस्यों, अधिकारी- कर्मचारियों, ब्लॉक अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों को उपस्थित होकर सुझाव देने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि बैठक में 17 दिसम्बर को संस्कारधानी में गुरु घासीदास जी की भव्य शोभायात्रा, झाकी, पंथी प्रतियोगिता , अखाड़ा के साथ किया जाएगा एवं 18 दिसम्बर को गुरुपर्व सहित महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल समारोह आदि विषयों पर चर्चा कर सभी की सहमति व विचारों के अनुरूप कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। जिसकी जानकारी युवा प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री हरीश सोनवानी ने दी।।

47
654 views