मुकीम काला गैंग के शूटर ने किसान को दी जान से मारने की धमकी...
*ब्रेकिंग न्यूज़*मुकीम काला गैंग के शूटर ने किसान को दी जान से मारने की धमकी...कुछ महीनों पूर्व किसान से महराब चौधरी द्वारा 70 हजार रुपये उधार कहकर लिए थे। जिसमें फोन पे की डिटेल में मौजूद है पूरा साक्ष्य....गांव बड़ा निवासी जो फिलहाल अपने पर कैराना क्षेत्र में फैलाए हुए हैं खुलेआम लोगों से रंगदारी मांगना इसका पैसा आम है...मेहराब नामक युवक पत्रकारिता की आड़ में करता है बड़े-बड़े अवैध धंधे जो पूर्व में 302 के दो मुकदमों में काट चुका है जेल...माननीय कोर्ट के द्वारा इस कुख्यात अपराधी को आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई थी, जिसमें करीब 1 वर्ष या जेल काटकर जमानत पर रिहा है...हत्या, लूट, रंगदारी एवम स्मेक तस्करी करना इसका गौरख धंधा आम है, जो कैराना क्षेत्र की जनता व प्रशासन गुमराह रहा है... योगी सरकार का भी नहीं है इसको कतई दर, मेहराब नामक युवक ने किसान के उधार दिए पैसे वापस मांगने पर दी हत्या की धमकी, करीब 10 मिनट की ऑडियो वायरल....पीड़ित किसान ने थाने में तहसील देकर कारवाई की मांग की है....👇👇👇👇रिपोर्टर :सुमित कुमार उपाध्याय