logo

जमशेदपुर : 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' 21 से 28 नवम्बर तक न, 'सेवा का अधिकार सप्ताह'

'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा 'सेवा का अधिकार सप्ताह'

उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा- सभी नागरिकों को झारखण्ड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा

जमशेदपुर (झारखंड)। पूर्वी सिंहभूम जिला में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के प्रथम चरण के तहत 21 से 28 नवम्बर तक ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । ये वाहन पूरे जिले में भ्रमण कर नागरिकों को झारखण्ड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 के प्रावधानों, उपलब्ध सेवाओं तथा उनके लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक करेंगे ।

उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष कार्यक्रम का थीम “झारखण्ड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011” रखा गया है । पंचायत स्तरीय शिविरों के माध्यन से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अधिनियम के अंतर्गत चिन्हित सभी सेवाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन हो तथा प्रत्येक पात्र नागरिक को उसका वांछित लाभ मिले।

उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविरों में आने वाले आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें । उपायुक्त ने कहा कि ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ का उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों, सेवाओं की समय-सीमा तथा शिकायत निवारण तंत्र के बारे में जागरूक करना है, ताकि प्रत्येक नागरिक बिना किसी बाधा के सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सके।

कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिकता से स्वीकार किए जाने वाले प्रमुख सेवा प्रक्षेत्र(सर्विस फोकस एरिया)

जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल–खारिज मामलों का निष्पादन, भूमि की मापी (Measurement of Land), भूमि धारण प्रमाण पत्र

उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपने निकटवर्ती शिविरों में अवश्य पहुँचे और निर्धारित सेवाओं का लाभ समयबद्ध रूप से प्राप्त करें।

73
1992 views