
युवक का रास्ता रोक कर व पीट-पीटकर युवक की हत्या करने की घटना में संलिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार।
खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002
ऑपरेशन ट्रैकडाउन के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त क्राइम नरेंद्र कादयान के नेतृत्व में, जिले के थाना खरखौदा की पुलिस टीम ने युवक का रास्ता रोकने व पीट-पीटकर युवक की हत्या करने की घटना मे संलिप्त हत्यारोपी दो और आरोपियों विक्की उर्फ़ देशु निवासी खरखौदा व सुनील निवासी गांव पिपली जिला सोनीपत को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पीआरओ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 10 नवम्बर को अजय निवासी गाँव पिपली जब खरखौदा जिम से वापस अपने घर जा रहा था तो उसी दौरान पिपली के सरकारी स्कूल के पास कई गाड़ियों में आये 8 से 10 युवकों ने उसके साथ झगड़ा कर दिया।
झगड़े में लगी चोटों के कारण गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। इसी मामले में इस घटना में संलिप्त 6 आरोपियों को जांचकर्ता टीम ने गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपी रामनिवास, आशीष, अजय, दीपक व ललित व कपिल सभी निवासी गांव पिपली हैं।
अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए थाना खरखौदा इंस्पेक्टर पवन ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त 2 और आरोपियों विक्की उर्फ़ देशु निवासी खरखौदा व सुनील निवासी गांव पिपली जिला सोनीपत को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।