logo

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्था के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र दिया

(संवाददाता देवीलाल बैरवा जयपुर)
ब्यावर l दिनांक 20 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्था के युवा प्रकोष्ठ ब्यावर जिला अध्यक्ष चिराग मेघवाल द्वारा सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र देकर मीठा मुंह करवा हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी l नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र मनोज कुमार कटारिया युवा प्रकोष्ठ ब्यावर जिला उपाध्यक्ष, कमलेश माली युवा प्रकोष्ठ ब्यावर जिला सचिव, पंकज चोरोटीया युवा प्रकोष्ठ ब्यावर जिला संयुक्त सचिव, बहादुर सिंह युवा प्रकोष्ठ ब्यावर जिला मीडिया प्रभारी, गजेंद्र सिंह युवा प्रकोष्ठ ब्यावर विधानसभा उपाध्यक्ष, राकेश सिंह युवा प्रकोष्ठ विधानसभा ब्यावर सचिव सहित सभी को नियुक्ति पत्र दिया l इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारियों से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं और वे संस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने पदाधिकारियों को संस्था के नियमों और नीतियों का पालन करने और संस्था की विचारधारा को बढ़ावा देने की सलाह दी।

38
1105 views