logo

हिन्दी कविता वाचन प्रतियोगिता में जयन्तिया हाउस ने मारी बाजी।

हिन्दी कविता वाचन प्रतियोगिता में जयन्तिया हाउस ने मारी बाजी।

खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

द स्टैनफोर्ड स्कूल, थाना खुर्द, खरखोदा में वीरवार को कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों के लिए इंटर-हाउस हिन्दी कविता वाचन प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

इस दौरान नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास, स्पष्ट उच्चारण, लय और भावपूर्ण अभिव्यक्ति के साथ उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दीं।

आपको बता दे कि कक्षा 1 में माहि (जयन्तिया हाउस) प्रथम, विहान (नीलगिरि हाउस) द्वितीय और जोएल (अरावली हाउस) तृतीय रहे।

वही कक्षा 2 में वेदिका (जयन्तिया हाउस) ने प्रथम, देवांशी (अरावली हाउस) ने द्वितीय और शौर्य (नीलगिरि हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में चेयरमैन उत्सव दहिया, डायरेक्टर पूजा उत्सव दहिया, प्रिंसिपल संजीत कुमार नैन तथा वाइस प्रिंसिपल कुमारी सरिता की गरिमामयी उपस्थिति रही।

स्कूल चेयरमैन उत्सव दहिया ने कहा कि “कविता बच्चों की भावनात्मक और रचनात्मक अभिव्यक्ति का श्रेष्ठ माध्यम है।” डायरेक्टर पूजा उत्सव दहिया ने कहा कि “ऐसे मंच बच्चों में आत्मविश्वास और प्रस्तुति कौशल को अत्यंत मजबूत बनाते हैं।”

प्रिंसिपल संजीत कुमार नैन ने अपने संदेश में कहा, “कविता वाचन भाषा के प्रति प्रेम और अभिव्यक्ति की कला को विकसित करता है।” वाइस प्रिंसिपल कुमारी सरिता ने कहा कि “बच्चों की ऊर्जा, आत्मविश्वास और प्रतिभा को देखकर विद्यालय परिवार गर्व से भर उठता है।”

इस सफल आयोजन में शिक्षक श्वेता, मोनिका, नीलम, बिंदिया, अंजू और गौरव का विशेष योगदान रहा। विद्यालय ने सभी विजेता एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

531
12975 views