logo

बेटियों की शिक्षा व कौशल विकास को लेकर आरजी कालेज में कार्यशाला

मेरठ। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं रघुनाथ गर्ल्स पीजी कालेज द्वारा कालेज के सभागार में “बेटी तुम्हारे लिए उत्कृष्टता की राह, नैतिकता, व्यक्तित्व और जीवन कौशल का विकास” वृहद स्तरीय आजीविका परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने सम्मिलित होकर रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का निरंतर प्रयास है कि देश की बेटियाँ शिक्षा, कौशल, सुरक्षा और सम्मानकृचारों आयामों में सशक्त होकर आगे बढ़ें।

भाजपा विधायक ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों को कैरियर के विविध अवसरों से जोड़ता है, बल्कि उन्हें समाज में आत्मविश्वास के साथ अपनी पहचान स्थापित करने हेतु आवश्यक नैतिक मूल्यों, व्यक्तित्व विकास और जीवन कौशल का भी मार्गदर्शन प्रदान करता है। बेटियों का सशक्तिकरण केवल एक सामाजिक पहल नहीं, बल्कि नए भारत के निर्माण का सबसे मजबूत आधार है।

इसी सोच के साथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओदृबेटी पढ़ाओ, कौशल विकास मिशन, महिला सुरक्षा एवं रोजगार से जुड़ी योजनाएँ जमीनी स्तर पर करोड़ों बेटियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं।

यह कार्यशाला भी उसी व्यापक उद्देश्य को आगे बढ़ाती है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता नंदितेश निलय, प्राचार्य प्रो. निवेदिता कुमारी, तथा शशि भूषण उपाध्याय साथ में उपस्थित रहे।

0
795 views