
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने उन्हे याद किया
मेरठ। पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने किया।
इस दौरान उन्होने इंदिरा जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंदिरा गांधी जी दृढ़ इच्छाशक्ति, साहस और राष्ट्रहित के लिए समर्पित नेतृत्व की प्रतीक थीं। उनके निर्णयों ने देश को एक नई दिशा और पहचान दी।
उनकी दूरदर्शी नीतियाँ आज भी राष्ट्र निर्माण में मार्गदर्शक हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि इंदिरा जी का जीवन संघर्ष, सेवा और समर्पण की मिसाल है। प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने गरीबों, किसानों, महिलाओं और वंचित वर्गों के जीवन में सुधार लाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए।
इस दौरान रीना शर्मा, सुशील सैनी, अवध बिहारीसक्सेना, निसार अब्बासी, राकेश मिश्रा, राकेश शर्मा, संदीप हांडा, मुजाहिद, अरुण कुमार, नरेश नेगी, राजकुमार शर्मा, तेजपाल डाबका, मनोज कुमार, पीयूष रस्तोगी, सचिन आदि थे।