
विंटर कप का आज का मैच टर्फ किंग ने 10 रन से फायर बॉल को शिकस्त दी।
अलीगढ (उप्र )
आज श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल मे विंटर कप टूर्नामेंट का स्कूल के हेड कोच रिंकू दीक्षित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया। टूर्नामेंट का तीसरा मैच टर्फ किंग और फायर बॉल्स के बीच खेला गया। जिसमे फायर बॉल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदवाजी करने का निर्णय लिया। टर्फ किंग ने निर्धारित 20 ओवर मे सभी विकेट खो कर 103 रन बनाये जिसमे चिराग यादव 34 रन और यश तरकार ने 19 रनो का योगदान दिया। गेंदवाजी करते हुए फायर बॉल की ओर से हर्षित चौधरी 3 विकेट,अभय 2,आरुष 2,युग गुप्ता ने 2 विकेट, लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए फायर बॉल की टीम ने 19 ओवर मे सभी विकेट खो कर 93 रन ही बना सकी । जिसमे युग़ गुप्ता 30 रन, सूर्या 19 रनो का योगदान दिया। गेंदवाजी करते हुए टर्फ किंग टीम की ओर से उजस गौतम ने 5 विकेट, शुभ गुप्ता 2 विकेट लिए।
टर्फ किंग ने ये मैच 10 रन से जीत लिया। उजस को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने मे प्रयोजक द लाइट अप स्टूडियो के निदेशक चित्रांश वार्ष्णेय ने विशेष सहयोग किया।
इस मोके पर रिंकू दीक्षित, रवि कुमार, तरुण उपाध्याय, जीतेन्द्र तोमर, आयुश विक्रम, यश वर्मा, रोहित कुमार उपस्थिति रहे।