logo

शुक्रताल धर्मशाला चुनाव में जितेंद्र शर्मा ने भरा पर्चा, समाज में चर्चा—योगाश्रम की दिशा में बढ़ सकता है कदम, निर्विरोध चयन की संभावना प्रबल

शामली/शुक्रताल। भृगु ब्राह्मण धर्मशाला शुक्रताल चुनाव को लेकर अहम खबर सामने आई है। शामली के प्रतिष्ठित समाजसेवी और प्रसिद्ध योगाचार्य जितेंद्र शर्मा ने 14 दिसंबर को होने वाले अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु अपना नामांकन पत्र भर दिया है, जिसके बाद समाज में बधाइयों और शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है।

जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में शामली के स्वजातिबंधुओं ने बढ़चढ़कर सहयोग दिया, जिसके फलस्वरूप धर्मशाला में लगभग 2500 वर्ग फुट फर्श का निर्माण कराया गया है। यह सेवा कार्य समाज में अत्यधिक सराहना का विषय बना हुआ है और लोग इसे उनके समर्पण का प्रतीक मान रहे हैं।

समाज के लोगों का मानना है कि यदि जितेंद्र शर्मा अध्यक्ष बनते हैं तो वह अपनी योग कला के माध्यम से शुक्रताल के सैकड़ों स्थानीय लोगों को योग से जोड़कर यहां की धर्मशाला को योगाश्रम के रूप में विकसित कर सकते हैं। समाज में यह चर्चा है कि उनकी योग प्रतिभा और संगठन क्षमता धर्मशाला को नई पहचान दिला सकती है, और इसी कारण वे एक मजबूत अध्यक्ष के रूप में देखे जा रहे हैं।

लोगों का यह भी कहना है कि आज स्वामी रामदेव ने योग के माध्यम से देश-विदेश में देश का मान बढ़ाया है, ऐसे में यदि हमारे समाज का कोई प्रतिनिधि शुक्रताल में योगाश्रम स्थापित कर दे, तो इससे पूरे समाज का गौरव कई गुना बढ़ जाएगा।

अभी तक अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य सदस्य के पर्चा दाखिल करने की जानकारी नहीं मिली है, जिससे समाज में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जितेंद्र शर्मा निर्विरोध अध्यक्ष चुने जा सकते हैं।

समाज में इस संभावना को लेकर उत्साह है और सभी की नजरें 14 दिसंबर को होने वाली घोषणा पर टिकी हुई हैं।

29
2618 views