logo

आत्म हत्या का प्रयास कर सरकारी कार्रवाई को रुकवाने पर केस दर्ज।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

मिली जानकारी के अनुसार न्यायालय के आदेशो की पालना करते हुए कब्जा कार्रवाई करने हेतू दिनांक 17 नवंबर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार खरखौदा के साथ भारी पुलिस बल गाँव मटिण्डू पहुँचा। जहाँ प्लाट नबंर 1037 का कब्जा प्रार्थी को शांतिपुर्वक दिलवा दिया गया।

इसके बाद जब प्लाट नबंर 1028 व 1035 का कब्जा दिलवाने हेतु कार्यवाही शुरू की गई तो मटिण्डू गाँव के ही यशबीर द्वारा दो मजिंला मकान की छत्त के ऊपर चढकर अपने ऊपर तेल डालकर माचिस की तिल्ली लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की गई। और इसके अलावा मौके पर मौजूद अन्य लोगो द्वारा भी आत्मदाह करने की धमकी दी गई।

जिससे की गांव में भारी तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया था। जिसके बाद मौके के हालात के मध्यनजर कब्जा कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।
अब उसी मामले में खरखौदा पुलिस थाना में मटिण्डू गाँव के यशबीर पर आत्म हत्या का प्रयास कर सरकारी कार्रवाई को रुकवाने पर केस दर्ज किया गया हैं।

706
16969 views