logo

*एसआईआर: पांच महाविद्यालयों में आयोजित हुए विशेष शिविर*



बीकानेर, 18 नवम्बर। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत कॉलेज स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों तथा उनके परिजनों के गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड करने के विशेष शिविर मंगलवार को भी जारी रहे।

मास्टर ट्रेनर डॉ. सुरेंद्र राठी, डॉ. विपिन सैनी, मुकेश आमेरिया तथा रविंद्र कुमार के नेतृत्व में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय भीनासर, ज्ञान विधि महाविद्यालय, नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय तथा राजकीय महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास कॉलोनी में विशेष शिविर आयोजित हुए।

इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स ने गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया तथा गणना प्रपत्र भरने एवं इन्हें ऑनलाइन करने के बारे में जानकारी दी। इस दौरान गणना प्रपत्र डिजिटलाइज्ड किए गए।

बुधवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय तथा इंजीनियरिंग कॉलेज में इन शिविरों का आयोजन होगा।

0
132 views