logo

धनसिंह कोतवाल की जयंती पर सप्ताहभर होंगे कार्यक्रम - तस्वीर सिंह चपराना

मेरठ। क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल के जन्मोत्सव पर इस बार सप्ताहभर कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह जानकारी मंगलवार को पंडित प्यारेलाल शर्मा स्मारक में आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने दी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम कल 19 नवंबर से 27 नवंबर तक आयोजित होंगे।

क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल जी के प्रपोत्र एवं शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि 1814 ई में 27 नवंबर को क्रांति नायक धनसिंह कोतवाल जी का जन्म हुआ था उसी उपलक्ष्य मे शोध संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों में जन्मोत्सव सप्ताह 19 नवंबर से 27 नवंबर तक मनाया जाता है।

जन्मोत्सव सप्ताह कार्यक्रमों के दौरान धनसिंह कोतवाल महिला शोध समूह द्वारा गांव, कस्बों, मोहल्लों एवं नगरों में महिला गीत,संगीत, भजन, कीर्तन, संगोष्ठी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

शोध संस्थान द्वारा जन्मोत्सव के अवसर पर देशभर से शोधार्थियों, इतिहासकारों, प्रोफेसर्स, प्रशासनिक एवं गैर प्रशासनिक अधिकारियों, समाज के प्रबुद्ध एवं प्रमुख समाजसेवी को संस्थान के कार्यक्रमों में आमंत्रित किया गया है।

प्रेसवार्ता में समाजसेवी सरबजीत सिंह कपूर, पूर्व प्रोफेसर देवेश शर्मा, महिला संयोजिका सुगम सिंह धामा, डाक्टर अशोक कुमार चौधरी, विनय कुमार, संजय कुमार धामा आदि उपस्थित रहे।

2
61 views