
जनसमस्याओं को त्वरित निस्तारण हो, समयबद्ध पूरे हों विकास कार्य - ओम बिरला
कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को जिला प्रशासन, केडीए, नगर निगम सहित अन्य विभागों अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में बजट घोषणाओं, शहरी विकास योजनाओं और शहर में प्रस्तावित कार्यों की प्रगति पर चर्चा करते हुए उन्होंने सभी विभागों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बिरला ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी विभाग में आने वाले लोगों की समस्या को तेजी से निस्तारण हो और नियमित विभागीय जनसुनवाई हो।
बैठक में कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) से सम्बन्धित एयरो सिटी, रामाश्रय भवन, विकास पथ, दिव्यांग पार्क, संविधान पार्क, कैथूनीपोल चौराहा, मथुराधीश मंदिर कॉरिडोर और डाढ़देवी मंदिर विकास सहित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
स्पीकर बिरला ने कहा कि केडीए स्लम फ्री सिटी के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आवासीय योजनाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाए। हर अभावग्रस्त परिवार को सम्मानपूर्वक रहने के लिए पक्की छत मिले इसी भावना के साथ काम होना चाहिए। उन्होंने पूर्व में निर्माण हो चुके आवासीय प्रोजेक्ट्स की भी समीझा की।
नगर निगम अधिकारियों को कहा कि अन्नपूर्णा रसोई की नियमित मॉनिटरिंग हो, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार निगरानी रहे ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
लोकसभा अध्यक्ष ने दशहरा मैदान फेज-2 के लिए भी दिशा-निर्देश दिए और कहा कि मेले के दौरान मिले अनुभवों के आधार पर सुविधाओं को और बढ़ाया जाए। इसके साथ ही चम्बल गार्डन और भीतरिया कुण्ड के पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण की योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई। वहीं मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना, पीएम स्वनिधि और पीएम आवास शहरी की भी समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों तक इन योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता से पहुंचना चाहिए।
बैठक में जलदाय विभाग के कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहर में अनावश्यक सड़क खुदाई रोकने के लिए सभी एजेंसियां आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि लोगों को असुविधा न हो। बैठक में लोकसभा के संयुक्त सचिव गौरव गोयल, स्पीकर बिरला के ओएसडी राजेश गोयल, जिला कलक्टर पीयूष सामरिया सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।