logo

एसआईआर कार्य की प्रगति की समीक्षा,एसआईआर में 10 प्रतिशत कार्य का लक्ष्य लेकर प्रतिदिन कार्य करें

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने सभी ईआरओ को क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने, बीएलओ एवं सुपरवाईजर को आज कम से कम 10 प्रतिशत फार्म का कलेक्शन एवं डिजिटाइलेशन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के प्रभावी निराकरण के निर्देश दिए। प्रत्येक शिकायत की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा शिकायतों का संतोषजनक और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे जिले की रैंकिंग में सकारात्मक सुधार लाया जा सके। कलेक्टर जिले में खाद की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों और आपूर्ति एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि खाद का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखा जाए और किसानों को किसी भी प्रकार की कमी या परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि आगामी सीजन में खाद की मांग के अनुरूप अग्रिम योजना बनाकर आपूर्ति, परिवहन और भंडारण की व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित रखना आवश्यक है। उन्होंने कृषि, सहकारिता और मार्कफेड अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समितियों एवं विक्रय केंद्रों पर खाद की नियमित और पारदर्शी सप्लाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि वितरण व्यवस्था में कोई अनियमितता या कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कहीं शिकायत मिलती है तो तत्काल जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने गीता भवन भूमि का चयन करने, विभिन्न आयोगों के पत्रों का जवाब भेजने, न्यायालय में समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करने, राहवीर योजना एवं हिट एण्ड रन मामले में शीघ्र कार्यवाही करने संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।

5
101 views