पार्क का नामकरण डॉ. बी आर अंबेडकर रखा गया
(संवाददाता देवीलाल बैरवा जयपुर)
जयपुर l रविवार दिनांक 16 नवंबर 2025 को इंदिरा गाँधी नगर जगतपुरा जयपुर के सैक्टर 14 स्थित पार्क का नामकरण संविधान रचियता डॉ. बी. आर अम्बेडकर रखा गया l इस अवसर पर स्थानीय पार्षद छोटू राम मीणा वार्ड 120, एडवोकेट सुभाष शर्मा पार्षद, विकास समिति सैक्टर 14 के अध्यक्ष सोहन लाल मीणा, समिति, उपाध्यक्ष लाला राम मीणा, बनवारी लाल रमनवाल, बलवीर प्रसाद मीणा, जगराम मेवाल, आर सी मीणा, गिर्राज कुंडारा, एस के बैरवा पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, रामजीलाल जाटवा, राजेश बैरवा, रामकिशन माल्या, रामकेश मीणा, मुकेश मीना, सतीश कुमार मीना, सहित कॉलोनीवासी मौजूद रहे सभी ने पार्क का नाम डॉ. बी आर अंबेडकर पार्क रखने पर एस के बैरवा व पार्षद छोटे लाल मीणा व समिति अध्यक्ष सोहन लाल मीणा को धन्यवाद दिया l ततपश्चात मिठाई बटवाकर खुशी जाहिर करते हुए बाबा साहेब के जय भीम के नारे लगाए जय भीम, जय संविधान l