logo

गुरुकुल मटिंडू वार्षिक महोत्सव का आगाज

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

वार्षिक महोत्सव---"आरंभ" उल्लास का महासंगम

शनिवार को गुरुकुल मटिंडू में वार्षिक महोत्सव "आरंभ "धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर हवन करके सर्व मंगलम की कामना की गई। मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल बिशम्बर दयाल जी (विशिष्ट सेवा पद) और उनकी पत्नी उर्मील दलाल पधारे।

विद्यालय के चैयरमेन ब्रिगेडियर सत्यदेव दहिया ने फूलों के गुलदस्ते से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि सहित अन्य मेहमानों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गुरुकुल के छात्रों ने गुरुकुल गीत गाकर गुरुकुल की महिमा में चार चांद लगाए।

इस कार्यक्रम में ब्रह्मपुत्र सदन ने 'आया रे तूफान', गंगा सदन ने 'वो आग जो बुझी नहीं,' कृष्णा सदन ने 'बूंद बूंद मिलके बने लहर' व साबरमती सदन ने 'नारी शक्ति' कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कक्षा चौथी ने नरम नरम गीत पर व कक्षा पांचवी ने 'आगाज़ कसौटी वक्त की' पर डांस की प्रस्तुति दी।

गुरुकुल के छात्रों ने जिंदगी का सफर पर मनमोहक कव्वाली प्रस्तुत की। सभी छात्रों के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। छात्रों की ऊर्जावान प्रस्तुतियों ने वार्षिक महोत्सव को यादगार दिन बना दिया। तदुपरांत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, चैयरमेन, डायरेक्टर व प्राचार्या ने मिलकर विद्यालय का वार्षिक कैलेंडर रिलीज किया।

और सत्र 2024-25 में 12वीं कक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस वर्ष गंगा सदन को गुरुकुल का विजेता सदन घोषित किया। मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित किया और कहा कि शिक्षा ही उन्नति का मुख्य आधार है।

मुख्य अतिथि ने शिक्षा की कीमत को समझाया और विद्यार्थियों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। चैयरमेन ब्रिगेडियर सत्यदेव जी ने शिक्षा के क्षेत्र में नई गतिविधियों के आरंभ के विषय में जानकारी दी। अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया गया।

289
7539 views