logo

14 नवंबर पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के शुभ अवसर पर जादूगोड़ा किड्स कॉर्नर प्ले स्कूल मे बाल दिवस मनाया गया ।

जादुगोड़ा । सर्वप्रथम स्कूल संचालिका वंदना देवी द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्या अर्पण कर छोटे बच्चों को उनके जीवनी के बारे में बताया गया । उसके बाद शिक्षिका सुमित्रा देवी, शिक्षिका चंदा कुमारी छात्र रुद्रांस पत्रों, सार्थक दे एवं अरान्या करवा द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला गया । उसके पश्चात जूनियर बच्चों का कलर प्रतियोगिता एवं सीनियर बच्चों का ड्राइंग कंपटीशन हुआ । अंत में शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों के बीच चॉकलेट वितरण किया गया । इस प्रकार का कार्यक्रम प्ले स्कूल के द्वारा  प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है ताकि बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास हो ।

66
4750 views