logo

नोनीहाट में बालू माफिया एक बार फिर सक्रिय

प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद नहीं थम पा रहा है बालू का अवैध कारोबार | हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरवा, नोनीहाट, भंडारो सहित कई जगहों पर अवैध रूप से चल रहा है  बालू का कारोबार | दिन के उजाले में नदी से ट्रैक्टर के द्वारा बालू उठाव का कार्य जारी है | साथ ही रात के अंधेरे में ट्रकों में बालू लोड कर रोजाना दर्जनों ट्रकों को बिहार भेजा जाता है | बालू के इस अवैध धंधों में विभागीय अधिकारियों तक कमाई का हिस्सा पहुंचता है | तभी तो आसानी से बालू जिले के सीमा को पार करवा देते हैं | कई बार बालू माफियाओं पर प्रशासन ने नकेल कसने का प्रयास कर इन पर कार्यवाई भी की है | लेकिन प्रशासन की सख्ती के बाद एक-दो दिन तक माफिया अपने अपने कारोबार को बंद कर देते हैं परंतु फिर अवैध धंधा पहले की तरह फलने फूलने लग जाता है| इस अवैध धंधों से सरकार की प्रतिदिन राजस्व की कमी होती जा रही है | तथा रोजाना ट्रैक्टरों का इस कदर चलना बताता है कि स्थानीय प्रशासन में इनकी कितनी रौब चलती है| बालू के इस कदर उठाओ से जलस्तर घटने की वजह स्थानीय ग्रामीणों को पेयजल तथा सिचाई में काफी मुश्किलें बढ़ती जा रही है,

 आश्चर्य की बात तो यह है की कुछ दिन पूर्व ही खनन विभाग के द्वारा नोनीहाट के कुरबा, भंडारों तथा अन्य जगहों पर छापेमारी कर बालू अवैध बालू जब्त किया गया था| और पुनः बालू माफियाओं के द्वारा जब्त किया गया बालू को रात के अंधेरे में ट्रकों में लोड कर बिहार भेज देते हैं | और फिर सुबह तक ट्रैक्टरों से बालों को उसी जगह पर जमा करा देते हैं ताकि किसी को भनक भी ना लग सके | और इस प्रकार से बालू माफिया सक्रिय|

13
14682 views
  
17 shares