logo

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

" चांदनी, इमरान और उमेश ने जीता स्वर्ण पदक "

युवा कार्यक्रम विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन मेरा युवा भारत,

सीतापुर द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन आज दिनांक 10.11.2025 को मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम और तरणताल स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर विकास मंत्री राकेश राठौर 'गुरु' ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
प्रतियोगिता की शुरूआत बालकों की 400 मीटर रेस के साथ हुई जिसमें इमरान, ब्लॉक सिधौली प्रथम, रिंकू, ब्लॉक खैराबाद द्वितीय और राम बाबू पाण्डेय, ब्लॉक खैराबाद तृतीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन बालिका वर्ग में चांदनी, ब्लॉक खैराबाद प्रथम, राशि, ब्लॉक खैराबाद द्वितीय और वर्षा, ब्लॉक खैराबाद तृतीय स्थान पर रही।
बालिकाओं की 100 मीटर रेस में गौरी, ब्लॉक खैराबाद प्रथम, कामिनी राजपूत, ब्लॉक खैराबाद द्वितीय और महविश, ब्लॉक महमूदाबाद तृतीय स्थान पर रही।
कबड्डी बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला सीतापुर स्टेडियम, ब्लॉक खैराबाद और ब्लॉक मिश्रिख के बीच खेला गया जिसमें सीतापुर स्टेडियम स्कोर 15 0 के साथ 15 अंकों से विजयी रहा।
कबड्डी बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला केंद्रीय विद्यालय, सीतापुर ब्लॉक खैराबाद और ब्लॉक मछरेहटा के बीच खेला गया जिसमें केंद्रीय विद्यालय स्कोर 21 05 के साथ 16 अंकों से विजयी रहा।
लंबी कूद बालक वर्ग में उमेश प्रथम, आदर्श, द्वितीय और शिवम तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता का संचालन राज शर्मा के द्वारा किया गया। निर्णायकों के रूप में प्रमोद दीक्षित, धीरेन्द्र कुमार वर्मा, संतोष कन्नौजिया, प्रदीप तिवारी, जुल्फिकार अली, रवि प्रकाश सिंह, अंकिता सिंह, लौंगश्री, दीप कुमार वर्मा डॉ. निखिल कुमार रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।
पुरस्कार वितरण जिला विकास अधिकारी, संतोष नारायण गुप्त के द्वारा विजेताओं को

0
408 views