logo

भारतीय लड़कियां बनी वनडे विश्व कप क्रिकेट की विश्व चैंपियन विजेता ! 🇮🇳🏆

भारतीय लड़कियां बनी वनडे विश्व कप क्रिकेट की विजेता वनडे विश्व कप 2025 का विजेता बनने का गौरव हासिल कर लिया। भारत ने पच्चीस साल बाद पहली बार विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 39 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं बल्ले से कमाल करने वाली शेफाली वर्मा को भी दो सफलताएं मिलीं। 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 52 रन पहले ही 246 रन पर धराशाई हो गई। भारतीय टीम की आलराउंडर आगरा की दीप्ति शर्मा मैच की हीरो बनकर उभरी। दीप्ति ने बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए पांच खिलाड़ियों को आउट किया
क्या सफ़र था। क्या टीम थी। क्या पल था।
ये सिर्फ़ जीत नहीं है—ये इतिहास की गति है

0
851 views