logo

सफीदों सीआईए ने अवैध हथियार सहित युवक को किया गिरफ्तार

सफीदों। सीआईए सफीदों ने एक युवक को नाजायज पिस्तौल 32 बोर सहित काबू किया। सीआईए सफीदों के इंचार्ज राधेश्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम एएसआई जय हिन्द के नेतृत्व मे गांव रत्ताखेड़ा बस अड्डा पर गश्त व पड़ताल अपराध में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबर खास ने सूचना दी कि एक युवक ग्रे रंग का लोवर व हरे रंग की टी-शर्ट पहने हुए सिल्लाखेड़ी बस अड्डा पर साधन के इंतजार में खड़ा है। जिसके पास अवैध असला है।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो मुखबर द्वारा बताए हुलिए के अनुसार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर काबू किया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विष्णु निवासी गांव सिल्लाखेड़ी बताया।

नियमानुसार तलाशी लेने पर विष्णु के लोवर की दाहिनी जेब से एक नाजायज पिस्तौल 32 बोर बरामद हुई। पूछताछ में युवक कोई भी वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर आरोपी विष्णु के खिलाफ थाना सदर सफीदों में धारा 25(1-B), 54, 59 Arms Act के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

7
162 views