logo

श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल मे आज विंटर कप के लिए ट्रायल आयोजित किये गए।

अलीगढ (उप्र )

प्रेस विज्ञप्ति

आज विंटर कप के लिए ट्रायल आयोजित किये गए।

श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल मे आज विंटर कप के लिए आयोजित किया गया। स्कूल के क्रिकेट हेड कोच रिंकू दीक्षित ने बताया की श्री राजेंद्र सिंह क्रिकेट अकादमी के द्वारा विंटर कप का आयोजन जल्द ही किया जायेगा उसके लिए आज अंडर 14 के ट्रायल लिए गए जिसमे अलीगढ जिले के 70 खिलाड़ियों ने ट्रायल मे अपनी तकनीक से चयन कर्ता के रिझाया।ये क्रिकेट प्रतियोगिता मे 4 टीम ही प्रतिभाग करेंगी उनके नाम फायर बॉल्स, टर्फ किंग, रिवर रेट्स, ब्लू डेविल्स खेलेगी। चयनित खिलाड़ियों के नाम जल्द ही घोषणा कर डी जाएगी। विंटर कप इस माह के मध्य मे शुरू कर डी जाएगी। इस ट्रायल मे चयन कर्ता रहे मेघराज सिंह, तुषार राजपूत, तरुण उपाध्याय, जीतेन्द्र तोमर।
सभी ने खिलाड़ियों का चयन किया।
इस मोके पर रवि कुमार, तरुण गुप्ता, कारण शर्मा, आयुष, यश, रोहित कुमार उपस्थिति रहे।
अधिक जानकारी के लिए
8791438606

36
1888 views