logo

विनीता मीणा की सूझबूझ बहादुरी ईमानदारी से खोया हुआ बैग प्राप्त हुआ - बहुत-बहुत धन्यवाद अजीत कुमार बैरवा

जयपुर l बुधवार दिनांक 29 अक्टूबर 2025 जयपुर डिपो की बस में कंडक्टर विनीता मीणा ने किसी के उपर बैग का शक होने पर उससे पूछताछ करके बैग उससे लेकर (बैग के अंदर कागजों के आधार पर) फोन नंबर देखकर अजीत कुमार बैरवा से संपर्क किया l जयपुर डिपो की बस नम्बर 8906 में बस कंडक्टर विनीता मीण से जयपुर सिंधी कैंप पर बैग प्राप्त कर उनको बहुत-बहुत धन्यवाद दिया l और कहा कि आपकी सूझबूझ, बहादुरी, ईमानदारी से मेरा खोया हुआ बैग प्राप्त हुआ l

25
3381 views