
UPCA दूसरे चरण के मैच हाथरस मे संपन्न कराये जा रहे है।
अलीगढ (उप्र )
हाथरस क्रिकेट सचिव दिनेश कुमार गोल्डी ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया की उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान मे अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो की 7 जिलों के मध्य खेला जा रहा है। इसमें डबल राउंड रोबिन के तहत होगा. इसमें अलीगढ, हाथरस, कासगंज, एटा, मथुरा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद जिले की टीम शामिल है. जो की अलग अलग जिलों मे खेली जाएगी। द्वतीय राऊंड हाथरस जिले के ईडन पार्क क्रिकेट ग्राउंड मे खेला जा रहा है।हाथरस जिला सचिव दिनेश कुमार(गोल्डी )जी ने बताया की आज हमारे जिले को ये प्रतियोगिता करने को मिला है। इसको हम अच्छे से और पूरी जिम्मेदारी से करेंगे। ये हमारे जिले की लिए गर्व की बात है की उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की प्रतियोगिता हमारा जिला कर रहा है।इसका उद्घाटन हाथरस क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जी ने फीता काट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
अंडर 14 का मैच आगरा और कासगंज के मध्य खेला गया । आगरा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की जिसमे 20 ओवर मे आल आउट पर 65 रन बनाये। जबाब मे उतरी कासगंज टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर मे 2 विकेट पर 67 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ़ द जतिन को चुना गया।
दूसरा मैच अंडर 14 एटा और अलीगढ के बीच खेला गया एटा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की 20 ओवर मे 7 विकेट नुकसान पर 108 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम अलीगढ ने 10 ओवर मे 69 रन बनाये डी एल एस मेथड से मैच अलीगढ को विजेता बनाया गया । जिसमे देवांश को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
प्रतियोगिता सचिव सुजीत पचौरी के देख रेख मे यह प्रतियोगिता संपन्न कराई जा रही है उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश ने मुझे ये जिम्मेदारी दी है उसको पूर्ण करना है।
इस मोके पर अखिल दीक्षित(एटा सचिव ), बाबुल भाई (आगरा )गौरव,चेतन कुमार,दिनेश कुमार (गोल्डी )रिंकू दीक्षित, अंकित यादव,धर्मेंद्र चौधरी, चंद्रमोहन, आशु, इककबाल, अमित कुशवाह,रोहन सिंह, परवेज़ (सभासद )आदि उपस्थित रहे।