logo

न्यू किशनपुरा पार्क का होगा सौंदर्यकरण, मेयर ने दिया आश्वासन

मेरठ। बागपत रोड स्थित न्यू किशनपुरा कॉलोनी के निवासी अतुल लोधी ने शास्त्रीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मेयर हरिकांत अहलूवालिया से कॉलोनी के पार्क की जर्जर हालत सुधारने की मांग की। उन्होंने कहा कि कॉलोनी का पार्क लंबे समय से उपेक्षा का शिकार है, जहां अब न तो पेड़-पौधों की देखभाल हो रही है और न ही लोगों के बैठने या टहलने की उचित व्यवस्था है।

अतुल लोधी ने बताया कि पूर्व पार्षद विनोद उपाध्याय के कार्यकाल में नगर निगम द्वारा पार्क की चहारदीवारी कराई गई थी और हरियाली बढ़ाने के लिए पेड़-पौधे लगाए गए थे। लेकिन रखरखाव के अभाव में आज पार्क की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। उन्होंने मेयर से आग्रह किया कि पार्क का सौंदर्यकरण और मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जाए, ताकि स्थानीय लोग वहां सुबह-शाम टहल सकें और सामाजिक कार्यक्रम जैसे विवाह, जागरण आदि भी आयोजित कर सकें।

इस पर मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने पार्क के सौंदर्यकरण का आश्वासन दिया और अतुल लोधी से कहा कि इस संबंध में नगर निगम को लिखित प्रार्थनापत्र दें, ताकि आवश्यक कार्यवाही शीघ्र शुरू की जा सके। अतुल लोधी ने मेयर के इस आश्वासन पर संतोष व्यक्त किया।

41
4606 views