logo

ठाकुर जी की रसोई के 4 वर्ष पूर्ण होने पर रक्तदान शिविर आयोजित।

*अमित सिंगला के जन्मदिन पर हुआ आयोजन।

खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

*सामाजिक संस्थाओं व सेवकों का हुआ सम्मान।

खरखौदा मानवता और सेवा की मिसाल बन चुकी ठाकुर जी की रसोई, खरखौदा ने अपने सेवा के चार वर्ष पूरे होने तथा भाई अमित सिंगला के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

कार्यक्रम की शरुआत में ठाकुर जी की रसोई के सेवा कार्यों की गई और बताया गया कि, “समाज में ऐसे संगठन प्रेरणा का स्रोत हैं जो निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा कर रहे हैं।”

इस अवसर पर खरखौदा व आसपास की सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और ठाकुर जी की रसोई के सेवकों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।

रक्तदान शिविर में कुल 85 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जिसमें युवा वर्ग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं सम्मान चिह्न प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में खरखौदा शहर व आसपास के अनेक गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवक व श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने ठाकुर जी की रसोई द्वारा पिछले चार वर्षों से किए जा रहे सेवा कार्यों, भोजन वितरण, चिकित्सा शिविर, समाजसेवा एवं आपदा राहत कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की।

अंत में ठाकुर जी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने सेवा कार्य को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

255
5851 views