logo

जमशेदपुर : घाटशिला उपचुनाव, उम्मीदवारों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

45-घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा उप निर्वाचन 2025

उम्मीदवारों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षक तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और निर्वाची पदाधिकारी 45-घाटशिला वि.स निर्वाचन क्षेत्र हुए शामिल

जमशेदपुर (झारखंड)। अनुमंडल सभागार, घाटशिला में 45-घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा उपचुनाव 2025 के सभी उम्मीदवारों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सामान्य प्रेक्षक श्रीमती राखी विश्वास, पुलिस प्रेक्षक श्री गजराव भूपल, व्यय प्रेक्षक श्री दिलीप कुमार राठौर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडेय ने संबोधित किया।

प्रशिक्षण के दौरान उम्मीदवारों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गई, जिनमें आदर्श आचार संहिता (MCC), C-Vigil एप, व्यय लेखा संधारण, चुनाव में प्रचार-प्रसार की सामग्री का पूर्व प्रमाणीकरण, फॉर्म 17 सी, बीएलए नियुक्ति पर चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित सदस्यों को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों, चुनाव प्रचार के दौरान पालन किए जाने वाले नियमों तथा उल्लंघन की स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही C-Vigil एप के माध्यम से चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित शिकायतों को मोबाइल एप के माध्यम से दर्ज करने की प्रक्रिया, उसके निस्तारण की समय-सीमा तथा मॉनिटरिंग व्यवस्था से अवगत कराया गया।

व्यय से संबंधित दिशा-निर्देश में चुनाव व्यय की सीमा, लेखा संधारण की प्रक्रिया, व्यय लेखा प्रस्तुत करने के नियम तथा व्यय प्रेक्षक की भूमिका की जानकारी दी गई। साथ ही MCMC (मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति) द्वारा मीडिया विज्ञापन के अनुमोदन की प्रक्रिया, पेड न्यूज की पहचान और रोकथाम से जुड़ी व्यवस्था की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षणार्थियों को मतदान दिवस पर प्रयुक्त फॉर्म 17C के महत्व, मतदान केंद्र पर मतगणना एवं रिकॉर्डिंग प्रक्रिया में इसकी भूमिका की जानकारी साझा की गई। प्रत्येक उम्मीदवार के बूथ स्तर एजेंट की भूमिका, उनके अधिकार, दायित्व तथा मतदान केंद्रों पर आचरण संबंधी दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण की पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं विधिसम्मत संचालन से अवगत कराना था, ताकि उपचुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया शांति, सुव्यवस्था और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो सके।

5
1273 views