व्यापार संघ ने की सख्त कार्रवाई की मांग
मेरठ। व्यापारी से नाक रगडवाने के मामले में संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुट के अध्यक्ष अजय गुप्ता और नवीन गुप्ता ने अलग-अलग एसएसपी से आवास पर मिलकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।
अजय गुप्ता के साथ सरदार दलजीत सिंह, ललित गुप्ता अमूल, सुधीर रस्तौगी आदि थे तो नवीन गुप्ता के साथ नीरज मित्तल, संजय जैन, लल्लू मक्कड, विजय आनन्द, अमित बंसल, अपार मेहरा आदि मौजूद रहे।