logo

रूपापुर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक पकड़ा गया; घायल को ट्रॉमा सेंटर रेफर

रूपापुर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक पकड़ा गया; घायल को ट्रॉमा सेंटर रेफर
वाराणसी मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर नेशनल हाईवे पर गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाइक से वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कराया।
मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि हादसे में मारे गए दोनों युवकों की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच जारी है।

0
58 views