
KOTA: ऊर्जा मंत्री नागर ने किया कनवास में गौ पूजन, बाजारों में की दिवाली की राम राम
कोटा/ कनवास, 21 अक्टूबर। ऊर्जा मंत्री नागर ने मंगलवार को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दिवाली की रामा श्यामी की। वे मोरू कलां, दरा, कनवास, धूलेट, लोढाहेड़ा होते हुए सांगोद पहुंचे। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कनवास में श्री कर्णेश्वर गौशाला में गौ पूजन किया। गायों को हरा चारा और गुड खिलाकर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान मंत्री नागर का विभिन्न गांव में स्वागत किया गया। मंत्री नागर ने दुकानों पर जाकर स्वदेशी सामानों को खरीदने और बेचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सक्षम व्यक्ति को समाज के अंतिम छोर में पर खड़े व्यक्ति की चिंता करनी चाहिए। उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी बचत उत्सव के रूप में पूरे देश को सौगात दी है। इसका लाभ उपभोक्ताओं के साथ व्यापारियों को भी मिल रहा है। आज देश भर में ऑटोमोबाइल समेत हर सेक्टर में रिकॉर्ड खरीददारी हुई है। यह भारतीय बाजार की ताकत है। व्यापारियों को जीएसटी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का काम करना चाहिए। उन्होंने लोगों से लोकल फॉर वॉकल, आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अपनाने की अपील की।
इस दौरान विशाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर, प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं, उप प्रधान ओम नागर अडूसा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल सोनी, मंडल प्रतिनिधि हरिमोहन शर्मा, सरपंच गोपाल गुर्जर, दुर्गालाल गुर्जर, सोनू गुर्जर, बाबूलाल खटाना, त्रिलोक विजय, नरेंद्र मोहन गौतम, महेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, ओम मेहता, हेमराज चौहान, कैलाश राठौर, अवतार बंजारा, बृजमोहन मेहता, राजेंद्र नागर, नरेंद्र केसोली, धनराज योगी समेत कई लोग मौजूद रहे।
- विद्युत लाइन डालने से पूर्व लें पीडब्ल्यूडी से एनओसी
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कनवास जाते हुए रास्ते में विद्युत लाइन डालने के काम को करते हुए कर्मचारियों को देखा तो काफिले को रुकवाकर उसका निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री नागर ने अधिकारियों को बुलाकर कहा कि लाइन डालने के लिए गाड़े जा रहे पोल सड़क की सीमा में ना लगाए जाएं। सड़क का जब भविष्य में विस्तार होगा तो पोल हटाने पड़ेंगे। ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को बुलाकर निर्देश दिया कि पोल सड़क की सीमा से बाहर गाड़े जाएं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी सड़क की सीमा में खंभे ना लगाने देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे विद्युत लाइन डालने से पूर्व पीडब्ल्यूडी से एनओसी ली जाए।
उल्लेखनीय है कि कनवास में 132 जीएसएस से 33 केवी जीएसएस पर लाइन भेजी जा रही है। जिसके लिए सड़क के समानांतर पोल गाड़े जा रहे हैं। ऐसे में, मंत्री नागर ने सड़क किनारे लगे पोल को दूर लगाने के निर्देश दिए।