logo

जमशेदपुर : कदमा रंकिणी मंदिर में 56 प्रकार के व्यंजनों के प्रसाद से हुआ अन्नकूट महोत्सव

कदमा रंकिणी मंदिर में 56 प्रकार के व्यंजनों के प्रसाद से हुआ अन्नकूट महोत्सव

यह पूजा पिछले 35 वर्षों से आयोजित होते आ रही है : महासचिव जनार्दन पाण्डेय

जमशेदपुर (झारखंड)। कदमा मेन रोड स्थित श्री श्री रंकिणी मंदिर पूजा द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन 22 अक्टुबर 2025 को किया गया। उक्त अवसर पर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष दिलीप दास एवं महासचिव जनार्दन पाण्डेय ने कहा कि अन्नकूट महोत्सव में अन्नपूर्णा देवी की पूजा के रूप में अन्न की पूजा की गई।

यह पूजा पिछले 35 वर्षों से आयोजित होते आ रही है और 56 (छप्पन) प्रकार के व्यंजन प्रसाद के रूप माँ अन्नपूर्णा देवी को चढ़ाया गया। उक्त अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भोग ग्रहण किये।

ज्ञात रहे कि कदमा स्थित रंकिणी मंदिर कदमा की सबसे पुरानी मंदिर है। और इस मंदिर के प्रति जमशेदपुर एवं आस-पास के श्रद्धालुओं में काफी आस्था है और इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा-अर्चना हेतु आते है।

पूजा के सफल संचालन में कमिटि के अध्यक्ष दिलीप दास, महासचिव जर्नादन पाण्डेय, के.जी. गोविन्द, ए.आर. डे, सतीश वर्मा, संजय कुमार, हरभजन सिंह, एस. रमेश, सुभाष, कार्तिक, मनोज कुमार, नवीन कुमार सहित कमिटि के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ मेम्बर उपस्थित थे।

22
1483 views