logo

आनंद आश्रम बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास सामाजिक संस्था- We Are फाऊंडेशन



बीकानेर, 18अक्टूबर। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था We Are Foundation द्वारा इस वर्ष की दीपावली को एक विशेष रूप में मनाया गया। संस्था की टीम ने आनंद मार्गी आश्रम पहुँचकर वहाँ के बच्चों के साथ दीप जलाए, पटाखे छोड़े, मिठाइयाँ बाँटी और खाने-पीने का सामान तथा गर्म कंबल वितरित किए।

संस्था की फाउंडर डायरेक्टर अर्चना सक्सेना गोयल ने इस अवसर पर कहा कि “दीपावली का सच्चा आनंद तभी है जब हम दूसरों के जीवन में भी उजाला और खुशी बाँट सकें। जरूरतमंद बच्चों की मुस्कान ही हमारे प्रयासों की सबसे बड़ी उपलब्धि है।”

इस अवसर पर संस्था की को-डायरेक्टर अलका पारीक, सेंटर हेड गीता रामचंद्रानी, यशस्व गोयल, आनंद पारीक, मंजू दानिया, मोहिनी शर्मा सहित टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के साथ दिवाली का पर्व मनाते हुए सामाजिक सेवा और मानवीय संवेदना का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने दीप जलाकर और गीत-संगीत के साथ अपनी खुशी व्यक्त की। पूरा वातावरण आनंद, प्रेम और उत्साह से भर गया।

0
0 views