logo

अलीगढ डिस्ट्रिक्ट स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर 12 के ट्रायल आज।

अलीगढ (उप्र )


अलीगढ जिला स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा चंद्र शेखर आज़ाद ट्रॉफी (अंडर -12) के ट्रायल रविवार को सुबह 9 बजे से श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल मे आयोजित किया जायेगा। जिला सचिव मेघराज सिंह ने बताया की स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक झांसी मे आयोजित चंद्र शेखर आज़ाद ट्रॉफी (अंडर 12 ) का होना सुनिश्चित हुआ है। उसके के लिए अलीगढ मे ट्रायल के माध्यम से टीम बनायीं जाएगी।
खिलाड़ियों जो भी ट्रायल देना चाहते है वो अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और 2 फोटो साथ लेकर 9 बजे तक श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल मथुरा रोड पर अपना पंजीकरण करा सकते है।

संपर्क करे
रिंकू दीक्षित
मोब. 8791438606

17
2191 views