नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा की गई जनसुनवाई.
नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर आम लोगों की समस्या की सुनवाई की जाती है इसी क्रम में आज दिनांक-18.10.2025 को SDPO सदर (01)-02, कमतौल थाना-01, अंचल पुलिस निरीक्षक सदर(02)-02, मब्बी थाना-01, लहेरियासराय थाना-01, केेवटी थाना-01, APM थाना-01 कुल-09 आवेदको के द्वारा आवेदन पत्र समक्ष में प्रस्तुत किया गया जिसे गंभीरता से सुना गया। आवेदन पत्र में वैधानिक कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।
.
.
#BiharPolice #Darbhangapolice #HainTaiyarHum
Bihar Policeमिथिला क्षेत्र पुलिस